Posts

ज़िंदगी कैसी सोची थी?

अगर मै आज आपसे सवाल करूं जब आप 10–12 साल के थे तो आपने क्या सोचा था ज़िंदगी कैसे होनी चाहिए और जैसा आपने सोचा था उसके आप कितने करीब हैं हो सकता है बहुत से लोगों को वो सब याद भी ना हो पर मै अपना शायद कुछ याद कर सकता हु। मैने सोचा था मै कुछ लाइफ में अच्छा करूंगा मेरे सपने कभी किसी गाड़ी या दुनिया घूमने के नहीं थे ना ये की मुझे बहुत पैसे चाहिए बस इतना पता था की किसी बेस्ट इंस्टीट्यूट में बैठकर पढ़ना है कुछ अच्छा सीखना है या फिर कोई स्पोर्ट्स खेलना है उसमें एक्सेल करना है। आज मै 23 का हु और ना मेरे पास कोई जॉब है ना बात करने को कोई इंसान ना दोस्त मै जब जब ज़िंदगी में पलट कर पीछे देखता हु तो याद  गलतियां आती है याद आते है लोग जिन्हें आपने अपनी गलतियों से खोया है क्योंकि ज़िंदगी में बहुत से लोग मिलते है सोशल मीडिया भरा पड़ा है की कोई आपके साथ गलत करे तो कैसे मूव ऑन करना है ये नहीं पता कि जब आप किसी के साथ बुरा करो किसी का भरोसा तोड़ो तब कैसे मूव ओन करना होता हैं पर मै वो इंसान नहीं हु जो खुद से झूठ बोलता है इसलिए मुझे अपनी गलतियां पता है जैसे मेरा 19 साल में यूपीएससी की तैयारी करना और इत...